झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र में नारायणपुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक भराम गांव के बरही टोल का रहने वाला था. उसकी पहचान नारायण ठाकुर के पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर उर्फ बिट्टू के रूप में हुई. शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे मधुबनी की तरफ से झंझारपुर आ रही एक तेज पिकअप ने बाइक सवार बिट्टू को कुचल दिया . घटनास्थल पर ही बिट्टू की मौत हो गयी. नारायणपुर चौक के निकट ही बिट्टू के पिता नारायण ठाकुर बढ़ई की दुकान करते हैं. बिट्टू अपने दोस्त की बाइक से चौक की तरफ जा रहा था. तभी यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गयी. भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर टेंट लगाकर सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लगभग एक घंटे के बाद भैरव स्थान थाने की पुलिस व अन्य थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. अंचल अधिकारी प्रशांत झा भी घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से वार्ता की. लोगों को समझाया, फिर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्टेट हाईवे की सड़क लगभग चार घंटे तक जाम रहा. जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. छोटे वाहन दूसरे मार्ग से निकल रहे थे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि घटनास्थल से आगे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखकर पिकअप वाहन के नंबर की तलाश की जा रही है. पहचान की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. अंचल अधिकारी प्रशांत झा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा. सड़क सुरक्षा के लिए नारायणपुर चौक पर ब्रेकर लगाने की मांग को वरीय अधिकारियों के पास अग्रसारित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है