मधवापुर. साहरघाट थाना स्थित बैंगरा राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर के सामने एसएच 75 पथ पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय बैंगरा गांव निवासी केशव किशोर ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसा, र ट्रेक्टर मिट्टी लेकर बैंगरा चौक की ओर जा रहा था. जो रामजानकी मंदिर के सामने एसएच 75 पथ पर पैदल जा रहे हरिओम कुमार को अपने चपेट में ले लिया. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेक्टर चालक फरार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. ट्रेक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक की गिरफ्तारी में जुट गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव पहुंचने के बाद उसे पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. समाचार प्रेषण तक मृतक का शव बैंगरा नहीं पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है