मधुबनी.
स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. इसके लिए दिन ही नहीं, रात में भी स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने शुक्रवार की बीती देर रात 11:30 बजे सदर अस्पताल, 12 बजे पीएचसी रहिका व 12:30 बजे सीएचसी कलुआही का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल के आइसीयू में प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉ. आरएन सिंह एवं चाइल्ड वार्ड की जीएनएम सोनी कुमारी कार्यस्थल से अनुपस्थित थी. मामले में सिविल सर्जन ने अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मियों से जवाब-तलब किया. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी
सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल में भर्ती एवं इलाज के लिए आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन समर्पित है. ऐसे में रोस्टर के अनुसार कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. सीएस ने रोस्टर के अनुसार सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी करने का सख्त निर्देश दिया. ताकि अस्पतालों में इलाज के लिए आने बाले मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके. रोस्टर के अनुसार चिकित्सक के अनुपस्थित होने की स्थिति में बिना इलाज के वापस जाने बाले मरीजों द्वारा शिकायत मिलने पर संबंधित चिकित्सक एवं स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विभाग को सूचना दी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में इलाज के लिए आने बाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. ऐसे में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने के कारण मरीजों को बिना इलाज कराये वापस जाना पड़ता है. सीएस ने प्रत्येक वार्ड में चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स को रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि कार्यशैली में बदलाव नहीं लाने बाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने पर अनुशासनिक कार्रवाई कर विभाग को सूचित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है