प्रधानमंत्री कार्यक्रम में प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं करने पर हुई कार्रवाई मधुबनी . पिछले 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर के जिलों से 10 अपर समाहर्ता रैंक के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिला में की गई थी. समस्तीपुर में पदस्थापित अपर समाहर्ता अभिराम कुमार की प्रतिनियुक्ति भी प्रधान मंत्री के कार्यक्रम में मधुबनी जिले में की गई थी. प्रतिनियुक्त अपर समाहर्ताओं को 23 अप्रैल को समाहरणालय में योगदान करना था, पर अपर समाहर्ता अभिराम कुमार बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहे. जिले के तत्कालीन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपर समाहर्ता अभिराम कुमार के अनुपस्थिति की सूचना समस्तीपुर जिले की जिला पदाधिकारी को दी. समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने 3 मई को अपर समाहर्ता अभिराम कुमार के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गैर मौजूदगी की रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग पटना को भेज दिया था. 13 मई को सामान्य प्रशासन विभाग पटना ने अपर समाहर्ता अभिराम कुमार को अनुपस्थित और कर्तव्य हीनता पर शोकॉज पूछा था. अपर समाहर्ता अभिराम कुमार ने शोकॉज नोटिस में संतोषप्रद जवाब न मिलने पर बिहार सरकार ने तुरंत प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय दरभंगा आयुक्त कार्यालय में स्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है