26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airport In Bihar: बिहार को एक और एयरपोर्ट की सौगात, PM मोदी जल्द करेंगे शिलान्यास

Airport In Bihar: मधुबनी को जल्द मिलेगा अपना पहला एयरपोर्ट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को शिलान्यास करेंगे. उड़ान योजना के तहत छोटे विमानों की शुरुआत होगी. इससे मिथिला क्षेत्र को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी, रोजगार और पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

Airport In Bihar: बिहार के मिथिला क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी का एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है. इस बार मधुबनी जिले में नया हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को करेंगे. यह एयरपोर्ट केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत विकसित किया जा रहा है, जहां से जल्द ही छोटे विमान उड़ान भरेंगे.

मधुबनी के साथ-साथ पूरे उत्तर बिहार को होगा फायदा

फिलहाल इस इलाके के लोग दरभंगा एयरपोर्ट पर निर्भर हैं, लेकिन मधुबनी में एयरपोर्ट शुरू होने से झंझारपुर, जयनगर, नेपाल सीमा और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. यह परियोजना केवल यातायात सुविधा नहीं, बल्कि इस पूरे क्षेत्र के व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी एक नई दिशा देगी.

सांस्कृतिक राजधानी को मिलेगी राष्ट्रीय उड़ान

मधुबनी अपनी मिथिला पेंटिंग, लोक परंपरा और भाषाई विविधता के लिए दुनियाभर में मशहूर है. एयरपोर्ट बनने से अब यहां का स्थानीय उद्योग भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जुड़ सकेगा.

राज्य में 10 एयरपोर्ट बनाने की है योजना

बिहार सरकार और केंद्र मिलकर राज्य में हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार कर रहे हैं. मधुबनी के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, बीरपुर जैसे शहरों में भी एयरपोर्ट तैयार किए जा रहे हैं. वहीं राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित होंगे.

ये भी पढ़े: बिहार में शादी के ठीक बाद युवक ने की खुदकुशी, भूत-प्रेत की हैरान कर देने वाली थ्योरी आई सामने

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी जनता को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य की राजधानी की कनेक्टिविटी को भी एक नई उड़ान मिलेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel