मधुबनी. आगामी 21 एवं 22 जून को झंझारपुर में होने वाले बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का राज्य स्तरीय कन्वेंशन में विशेष प्रशासनिक सतर्कता बरतने को लेकर पुलिस मुख्यालय के विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक (अ) ने डीएम व एसपी को पत्र दिया है. विशेष शाखा के एसपी ने पत्र में कहा है कि आगामी 21 एवं 22 जून को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य स्तरीय कन्वेंशन झंझारपुर थाना के गंगा राम यादव नगर राधिका भवन आरएस वार्ड नंबर 26 में होना है. इस कन्वेंशन में श्रमिक संगठन को रद्द करने, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने आदि को लेकर विशाल आमसभा का आयोजन करने की भी सूचना है. कन्वेंशन को भारतीय खेत यूनियन मजदूर के महासचिव सह सांसद गुलजार सिंह गोरिया, पूर्व सांसद सह सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय सहित कई नेता संबोधित करेंगे. कन्वेंशन में काफी संख्या में समर्थकों के आने की संभावना है. एसपी ने कहा है कि सूचना के परिप्रेक्ष्य में विधि व्यवस्था को लेकर विशेष प्रशासनिक सतर्कता आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है