मधुबनी . पंडौल प्रखंड के भौर राजग्राम निवासी अंकित सिंह ठाकुर को जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ का जिला महासचिव मनोनीत किये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी है. जदयू में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने वाले अंकित सिंह ठाकुर जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है. इसके पहले भी पंडौल प्रखंड के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होने कहा कि पार्टी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है