मधुबनी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने कहा है कि जिले के नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध, स्नातक ग्रेड एवं प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने, विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण निर्धारित करने सहित 7 सूत्री मांग को लेकर जिले के सैकड़ों शिक्षक 19 जुलाई को स्थानीय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार एक ही विद्यालय में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को विभिन्न कोटियों में बांटकर उन्हें अलग-अलग वेतन व सुविधाएं प्रदान कर रही है. 19 जुलाई को स्कूल में छुट्टी होने के बाद जिले के सभी कोटि के शिक्षक एकजुट होकर अपने अधिकार और सम्मान के लिए मधुबनी पहुंचेंगे और डीइओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने सभी कोटि के शिक्षकों को इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रवक्ता राकेश कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लीलाधर पासवान, पांडव यादव, मो नूर आलम, सुरेश कुमार यादव, सतीश चंद्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार यादव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है