लखनौर. कमला बांध पर तैनात फ्लड फाइटिंग जेनरेटर चालक के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. पीड़ित चालक विक्की कुमार ने आरएस थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, डुबरवोना गांव के चार लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की. जिससे वह जख्मी हो गया. विक्की कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने धमकी दी कि यदि वह बांध पर जेनरेटर चलाना चाहता है, तो उसे रंगदारी देनी होगी. घटना के बाद इलाके में दहशत है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है