मधुबनी.
समाहरणालय में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया. जब एक युवक समाहरणालय परिसर में आत्मदाह की कोशिश करने लगा. समाहरणालय में तैनात सुरक्षाकर्मी की नजर पड़ते ही उसे पकड़ कर नगर थाना को सूचना दी. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने उस युवक को पकड़ कर जांच के लिए सदर अस्पताल ले गये. आत्मदाह करने वाला युवक अड़ेर थाना क्षेत्र के नागदह बलैन का रहने वाला है.कार्रवाई नही होने पर आत्मदाह का लिया निर्णय
पीड़ित मो. शकील का कहना था कि बीते 10 जून को अपने गांव से अड़ेर समान खरीदने आया थे. वहीं, चार व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले में जब अड़ेर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, तो एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन घटना के सात दिन के बाद भी नामजद अभियुक्त मो शराफत, मो हबीब, मो इश्तियाक व तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षुब्ध होकर मो. शकील ने समाहरणालय परिसर में बाइक से पहुंच कर आत्मदाह करने की कोशिश की. इधर, नगर थानाघ्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि युवक को एसडीपीओ कार्यालय भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है