मधुबनी. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षीय पदाधिकारी का दैनिक उपस्थिति विवरणी के संबंध में डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रातः 10 बजे से 10:30 बजे पूर्वान्ह तक अनिवार्य रूप से उपस्थिति कार्यालय में सुनिश्चित करें. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय कोटि के पदाधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जिओ टैग के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जा सके. प्रतिदिन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की दैनिक उपस्थिति के संबंध में सूचना 10:30 बजे पूर्वाह्न में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है