25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए छात्रों को किया जागरूक

डेंगू - चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए मंगलवार को राजकीय मध्य विद्यालय रहिका में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

मधुबनी. डेंगू – चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए मंगलवार को राजकीय मध्य विद्यालय रहिका में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को डेंगू व चिकनगुनिया के लक्षणों, कारणों और प्रभावों के बारे में जानकारी देनी थी. इस दौरान छात्रों व शिक्षकों को इस बीमारी से बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया गया. इसमें मच्छरों के प्रजनन को रोकना और व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों का पालन करना. छात्रों के माध्यम से समुदाय में जागरूकता फैलाएं और लोगों को इन बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना शामिल था. छात्रों को पोस्टर और बैनर के माध्यम से बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने बताया कि छात्रों और शिक्षकों को डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जागरूकता में वृद्धि लाना कार्यक्रम का उद्देश्य है. इस बीमारी के मामलों में कमी आ सकती है, यदि लोग जागरूक हों और रोकथाम के तरीके अपनाएं. समुदाय में जागरूकता फैलने से इस बीमारी के बारे में जानकारी बढ़ सकती है और लोगों को इनसे बचाव के तरीके अपनाने में मदद मिल सकती है. उन्होंने बताया डेंगू के बरसात के मौसम जुलाई से अक्टूबर तक पनपने का सबसे अधिक खतरा होता है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से इसके नियंत्रण के लिए तैयारी में जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel