23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बाल संरक्षण के लिए समाज को करना होगा जागरूक : प्रधानाचार्य

स्थानीय जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में मानव तस्करी व बाल संरक्षण विषय पर बुधवार को कार्यशाला हुई.

मधुबनी. स्थानीय जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में मानव तस्करी व बाल संरक्षण विषय पर बुधवार को कार्यशाला हुई. इसका आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में यह महत्वपूर्ण मुद्दा है. पूरे देश में मानव तस्करी गंभीर रूप ले रहा है. राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो के अनुसार बच्चों का अपहरण, महिलाओं से दुष्कर्म गंभीर रूप ले लिया है. ऐसी स्थिति में छात्राओं को जागरूक करना आवश्यक है. बच्चों का अपहरण प्रायः फिरौती के लिए हो रहा है. महिलाओं का अपहरण अनैतिक कार्य के लिए हो रहा है. पूरे समाज को जागृत होना पड़ेगा और समस्या को समाप्त करने का संकल्प लेना होगा. सिंडिकेट सदस्य डॉ. अमर कुमार ने कहा कि मानव तस्करी और बाल तस्करी समाज के लिए चिंता का विषय है. बाल मजदूरी भी विकराल रूप ले लिया है. इसके लिए छात्राओं को जागरूक रहना है और समस्या के समाधान के लिए सहयोग करना है. कार्यशाला में डॉ. शक्ति कुमारी, डॉ. निवेदिता कुमारी, डॉ. शिखा कुमारी, डॉ. रानी सिंह, डॉ. शिव कुमार पासवान, डॉ. निभा झा, डॉ. अनुराधा कुमारी, डॉ. पुष्पलता झा , डॉ. अरुण कुमार मंडल, डॉ. अलम, डॉ. फैज अहमद, साक्षी, जूही कुमारी के साथ कई महाविद्यालय कर्मी और छात्राएं उपस्थित थी. कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के आइक्यूएसी की ओर से किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी व संचालन आइक्यूएसी के संयोजक डॉ. विनय कुमार दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel