22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बलुआ की टीम ने तीन विकेट से पंडौल को हराया

प्रखंड मुख्यालय स्थित रास नारायण उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हाजी खख्खन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.

सकरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित रास नारायण उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हाजी खख्खन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. उद्घाटन जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रजा अली, पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम ने किया. हाजी खख्खन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मैच पंडौल व बलुआ के बीच खेला गया. दोनों टीम के खिलाड़ी व कप्तान के बीच टॉस उछाला गया. जिसमें बलुआ की टीम ने टॉस जीतकर पंडौल टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. पंडौल क्रिकेट टीम 10 ऑवर के मैच में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में बलुआ ने 8 ओवर में 87 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया. हाजी खख्खन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रजा अली ने कहा है कि स्व. हाजी खख्खन शाह फ्रीडम फाइटर थे. वे दरभंगा महाराज के पहलवान रह चुके थे. 1950 में वे हज किये और सउदी अरब में हज के दौरान उन्हें 6 माह सउदी में रुकने का मौका मिला, जहां उन्होंने पाकिस्तान के पहलवान को कुश्ती में हरा कर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया. सउदी सरकार ने उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा. उन्होंने कहा है कि पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित नारायण मिश्रा हाजी खख्खन शाह को भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा दरभंगा महाराज के पहलवान होने के नाते उनके और उनके चार सागिरदों को पूरे भारत में फ्री ट्रेन यात्रा करने का पास दिया था. जिससे वह पूरे भारत में कुश्ती लड़ने और लड़वाने का काम करते रहे. आजादी के लड़ाई में स्व. सूरज नारायण सिंह के साथ मिलकर देश को आजाद कराने का काम किया. हाजी खख्खन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता खिलाड़ी अयाज पहलवान, आयोजन समिति के सदस्य मो. अरसी, मो. हस्साम, बिपूल तिवारी, मो. बाबूल, समाजसेवी अनिल राय, अशोक राम, नेयाज शाह, मो. तमन्ना शाह, मो. नोसाद शाह, मो. दाउद शाह, मो. फूलबाबू शाह, मो. खरशीद शाह, हमजा अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel