खुटौना. प्रखंड के नहरी पंचायत स्थित पंचायत भवन में समारोह आयोजित कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बीडीओ गिरीश चन्द्रा, बीपीआरओ कुणाल कुमार तथा सीओ विजय प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर वार्डों में ई-रिक्शा को रवाना किया. बीडीओ ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार का एक प्रमुख हिस्सा है. उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मी तथा समारोह में उपस्थित जनसमूह को इशारा करते हुए कहा कि पंचायत के सभी घरों में दो डस्टबिन दिया गया है. जिसमें एक में सूखा तथा दुसरे में गीला डालना है. और उस कचड़े को स्वच्छता कर्मी रिक्शा पर बने अलग-अलग बाक्स में कचरा को डालना है. उन्होंने कहा कि उस ठोस एवं तरल कचड़े को अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट में पहुंचाना है उसे प्रोसेसिंग के जरिए खाद्य का निर्माण करवाया जाएगा. जो किसानों की खेती के हितकारी साबित होगा. कहा कि प्रत्येक घर से तीस की दर से प्रत्येक महिना वसूलना है. जिससे स्वच्छता कर्मियों का वेतन तथा मेंटीनेंस का कार्य किया जाएगा. कहा कि इस तरह निरंतर कार्य करने से स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर तथा स्वच्छ देश का निर्माण होगा. कहा कि गंदगी से ही तरह-तरह की बीमारियां फैलती है जिसका एक मात्र उपाय कचरा का प्रबंधन है. समारोह में पंचायत के मुखिया रीता देवी, कपिलेशवर यादव, नजीब अहमद, शत्रुघ्न यादव, राजकुमार यादव, विवेकानंद मांझी , बिनीत सलहैता, सुनील मंडल, प्रदीप सिंह तथा उमेश दास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है