अंधराठाढ़ी. पूर्व मुखिया राजाराम कामत का अनशन बुधवार को छठे दिन बीडीओ राकेश रौशन ने उनकी धर्मपत्नी अनुराधा कामत के हाथों जूस पिलाकर समाप्त कराया. पूर्व मुखिया का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा था. अनशन की मुख्य मांग में अनियोजित प्रमाण पत्र एवं पारिवारिक सूची पर अंचल अधिकारी द्वारा एक दिन पूर्व मंगलवार को तैयार कर भेज दिया गया. पूर्व मुखिया अनियोजित प्रमाण पत्र और पारिवारिक सूची के लिए कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे थे. प्रमाणपत्र नहीं बनने पर राजाराम कामत अपने आवास पर ही अनशन पर बैठ गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है