बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लगे पर्यवेक्षकों के साथ विशेष बैठक हुई. अध्यक्षता सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने की. बैठक में गणना प्रपत्र प्रारूप वितरण करने, एप पर अपलोड करने सहित कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई. इस कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया. लापरवाह बीएलओ को चिह्नित करने के निर्देश पर्यवेक्षकों को दी. बीडीओ ने सभी पर्यवेक्षकों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एक दूसरे के सहयोग करने का निर्देश दिया. वहीं, सहायक बीएलओ को भी ससमय बीएलओ के साथ रहकर सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. यदि मतदाता के पास कोई दस्तावेज नहीं है, तो जमीन की रसीद से पहचान की जाए. बीएलओ हर घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं. मतदाता उसे एक दो दिन में भरकर वापस करें. ताकि टेक वेरिफिकेशन में नाम शामिल हो सके. मौके पर पर्यवेक्षक सह सीडीपीओ सुशीला कुमारी, राजेश कुमार झा, मो. सलीम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है