23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बीडीओ ने की सर्वदलीय बैठक, छूटे मतदाताओं को जोड़ने में सहयोग की अपील

बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई.

घोघरडीहा. बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज मौजूद थे. बैठक में जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के कुछ बूथों पर मतदाता गणना फॉर्म भरने में मतदाता सहयोग नहीं कर रहे. जिससे उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि “एक भी पात्र मतदाता छूटे नहीं. कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो. इस कार्य में राजनीतिक दलों की सहभागिता जरूरी है. बीडीओ ने बताया कि अब तक प्रखंड में 90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना गणना फॉर्म भर दिया है. शेष 10 प्रतिशत में से कुछ मतदाता अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं. कुछ की मृत्यु हो चुकी है. जबकि कुछ मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं. बैठक में नगर पंचायत फुलपरास के इओ मो. जफर इकबाल, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी नौशाद आलम, प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय मंडल, पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मंडल, कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ झा, राजद से मुखिया बुद्धप्रकाश, इंद्रदेव मंडल, बसपा के भैरव पासवान व राम कुमार राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel