जयनगर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बीडीओ राजीव रंजन ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की. जिसमें एक एएनएम अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थी. अस्पताल में उपस्थित रोगी से भी पूछताछ की गई. रोगी ने बताया कि अस्पताल में समय पर चिकित्सक द्वारा एवं एएनएम द्वारा निगरानी की जाती है. वहीं बेडशीट एवं साफ-सफाई पर बीडीओ ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बेड के चादर की साफ-सफाई नियमित नियम के अनुसार होना चाहिए. अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. एक सप्ताह के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का साफ सफाई करने का बीडीओ ने निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ राजीव रंजन, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभाष कुमार प्रशांत, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र महतो समेत कई अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है