23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पदाधिकारी समय से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर हो जाएं उपस्थित

डीएम आनंद शर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार ने नगर भवन में रविवार को भैरवा श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया.

मधुबनी. डीएम आनंद शर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार ने नगर भवन में रविवार को भैरवा श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर हर हाल में पहुंचने का निर्देश दिया. डीएम व एसपी ने कहा कि वे स्वयं सभी प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर विधि व्यस्था का जायजा लेंगे. प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम व एसपी ने अपने विधि-व्यवस्था संधारण व भीड़ प्रबंधन को लेकर उपस्थित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों एवं कांवरियों के गुजरने वाले मार्गों पर विशेष रूप से निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण एवं मेला को सफल बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील 268 स्थानों पर 536 दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने के प्रयास को रोका जा सके. उन्होंने कहा है कि जैसे ही कोई अपत्तिजनक अफवाह फैलाने, सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट नजर आता है तो तुरंत अपने वरीय अधिकारियो को सूचित करें. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी पूरी गंभीरता से लेकर उसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को भी दें. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है. रोस्टर के हिसाब से अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा दल, विद्युत आपूर्ति, गश्ती दल के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी नजर रखी जायेगी. वहीं सादे लिबास में भी पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. संपूर्ण मेला परिसर की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. निर्धारित क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं डीजे बजाने पर रोक रहेगी. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी रहेगी. साथ ही सीसीएल मीडिया पर जिला साइबर टीम 24 घंटे निगरानी करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तेज तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है. अपर समाहर्ता मुकेश रंजन एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रश्मि विधिव्यवस्था के वरीय प्रभारी होंगे. मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि, एडीएम लोक शिकायत राजेश कुमार, एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी एसडीओ, एसडीपीओ, व थानाध्यक्ष थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel