Madhubani : मधुबनी . बीएसएसआर यूनियन मधुबनी यूनिट का द्वि वार्षिक सम्मेलन स्थानीय एक होटल रामपट्टी रोड में हुई. सम्मेलन में बीएसएसआर यूनियन के महासचिव शशि प्रकाश, एफएमआरआई लीडर सत्य प्रकाश चौधरी के साथ दरभंगा इकाई के अध्यक्ष नीतीश कुमार और सचिव अविनाश गौतम ने संबोधित किया. सम्मेलन में दवा के दाम कम करने, दवा पर जीरो जीएसटी के साथ चार लेबर कोड को निरस्त करने एवं 8 घंटे के काम जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. एमसीडीए के अध्यक्ष संजीत कुमार महतो, सह अध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव जगजीवन यादव, कोषाध्यक्ष पिंकू कुमार के साथ ललन राउत, सुरेश कुमार महतो ने भी संबोधित किया. बीएसएसआर यूनियन को पूर्ण समर्थन देने का भी आश्वासन दिया. द्वि वार्षिक सम्मेलन में आगामी 2 वर्ष के लिए संगठन के नए कार्यकरणी के लिए अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव, सचिव अरुण कुमार, सह अध्यक्ष अजीत ठाकुर, सह सचिव विकास कुमार और कोषाध्यक्ष के रूप में संजीव रंजन नियुक्त किये गए. दस सदस्यीय लोकल कमिटी मेंबर भी चुने गए. सम्मेलन में जिला इकाई के 70 अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है