23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मधुबनी जिला कोर्ट परिसर में वृद्ध की मौत, परिजनों ने लगाया…आरोप

Bihar: मधुबनी जिला कोर्ट परिसर में एक वृद्ध व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र निवासी महेश्वर सिंह (65) के रूप में हुई है.

Bihar News: मधुबनी जिला कोर्ट परिसर में एक वृद्ध व्यक्ति की अचानक मौत के बाद अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र निवासी महेश्वर सिंह (65) के रूप में हुई है. बुधवार को वह भूमि विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट आए थे. उसी दौरान यह घटना घटी.

जमीन विवाद की सुनवाई को पहुंचे थे कोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार इस दिन कोर्ट परिसर में उस वृद्ध व्यक्ति की मुलाकात उन लोगों से हुई जिनसे उनकी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की में बदल गया और महेश्वर सिंह अचानक जमीन पर गिर गए. मौके पर उपस्थित लोगों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दिया. नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. प्राथमिक जांच में यह मामला हार्ट अटैक या सदमे से मौत का प्रतीत होता है. हालांकि मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने उन सभी व्यक्तियों को हिरासत में लिया है जिनसे मृतक का विवाद था. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ के साथ-साथ कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: विश्वभर में मशहूर है यह वृक्ष, साइंटिस्टों की टीम करती है देखभाल

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel