Bihar News: मधुबनी जिला स्थित भितहा थाना क्षेत्र के गंडक नदी सेमरबारी ठोकर पर बुधवार को नदी में नहाने गये चार युवक डूब गये. इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग नदी किनारे दौड़ पड़े, लेकिन अभी तक शवों की तलाश नहीं हो पायी है, खोजबीन जारी है. इसके साथ में नहाने गये अन्य युवकों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं परिजनों को दी. इसके बाद पहुंचे मधुबनी सीओ नंदलाल राम, भितहा सीओ मनोरंजन शुक्ला, धनहा इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, धनहा थानाध्यक्ष धर्मबीर कुमार भारती, राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे.
तलाश में जुटे गोताखोर
सेमरवारी पंचायत के मुखिया रामाधार यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि धनहा थाना क्षेत्र के खालवा पट्टी के टेंट मालिक नसरुदीन अंसारी का टेंट धुलने के लिए 10 से अधिक टेंट के कर्मी सेमरबारी ठोकर पर गये थे, जहां टेंट की धुलाई के बाद लड़के गंडक नदी में स्नान करने लगे. तभी अधिक गहराई में जाने के बाद चार लड़के क्रमशः महताब गद्दी उम्र 17 वर्ष पिता सफी महम्मद गद्दी, जुमादिन गद्दी उम्र 18 वर्ष पिता इस्लाम गद्दी, आसम्महमद गद्दी पिता झेंगत गद्दी, नेयाज गद्दी उम्र 16 वर्ष पिता बचई गद्दी सभी कठार पंचायत अंतर्गत ग्राम खालवा पट्टी, थाना धनहा के निवासी हैं.
गंडक में नहाने गये चार युवक डूबे
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उक्त सभी लड़के उसके टेंट धुलने के लिए गंडक नदी में गये थे. वहीं कठार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश गुप्ता ने बताया कि चार लड़के डूबे हैं. घटनास्थल पर पहुंचे भितहा सीओ मनोरंजन शुक्ला एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चार लड़कों की नदी में डूबने की बात कही जा रही है. नाविकों की मदद से चारों युवकों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है. इधर घटना की सूचना पर आस पास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे हुए हैं. समाचार प्रेषण तक मृतकों का शव नदी से बाहर नहीं निकाला गया है. खलवापट्टी गांव में मातम पसरा हुआ है.
Also Read: Patna News: रोजगार के लिए महिलाओं को 50 हजार से दो लाख तक मिलेगा लोन, जानें लेने का आसान तरीका