झंझारपुर . झंझारपुर थाना के चनौरागंज के नजदीक बाबूबरही थाना के बरदाहा गांव निवासी स्व. आनंद कुमार झा के पुत्र मुकेश झा की बाइक को अपराधियों ने लूट ली. अपराधी दो बाइक पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारपीट कर घायल कर दिया और अपाचे बाइक लूट कर भाग गया. घटना रविवार देर रात करीब पौने ग्यारह बजे की बताई गई है. पीड़ित ने बताया कि वे सिमरा गांव स्थित अपने बहनोई दयानंद झा के यहां से भोज खाकर रात्रि में अपने गांव लौट रहे. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने घेर लिया और अचानक एक अपराधी ने बट से सिर फोर दिया. जेब से सात सौ रुपये नकदी निकाल लिया. संयोगवश मोबाईल नहीं छीन पाया. उसके बाद अपराधी फुलपरास की ओर भाग निकला. उन्होने इसकी सूचना तुरंत सिमरा स्थित अपने बहनोई को दी. उसके बाद वे लोग आए और 112 की पुलिस भी पहुंची. वहीं स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए पीड़ित के द्वारा प्राथमिकी के लिये आवेदन दिए जाने की बात स्वीकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है