27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता संरक्षण को दी जायेगी प्राथमिकता

नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण को लेकर मेयर मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मधुबनी.

नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण को लेकर मेयर मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसके तहत प्रत्येक वार्ड में जैव विविधता पार्क, हरित पट्टी और पौधरोपण की योजना बनाई जाएगी. शहर में स्थानीय वृक्ष के प्रजाति को बढ़ावा देने और पक्षियों, तितलियों जैसे जीवों के प्राकृतिक आवासों को संरक्षित करने के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसके माध्यम से हर वार्ड की जैव विविधता का डाटा एकत्र कर संरक्षण और पुनर्स्थापन की योजनाएं बनाई जाएगी. इसके लिए राज्य जैव विविधता बोर्ड के सहयोग से स्थानीय स्तर पर एक तकनीकी सहायता दल गठित किया जाएगा. पर्यावरण के संतुलन में इसकी मुख्य भूमिका की बात कहते हुए महापौर ने शनिवार को जैव विविधता समिति की महत्वपूर्ण बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता व स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन को दिया गया है. ताकि उसे शीघ्रता के साथ सरजमीं पर उतारा जा सके. उन्होंने टाउन प्लानर मो. अदनान को इस संबंध में रिपोर्ट संग्रहित करने का निर्देश दिया गया है.

स्कूल व कॉलेज को कार्य योजना से जोड़ने पर बल

जैव विविधता समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने सुझाव दिया कि स्कूलों और कॉलेजों के स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर आने वाली पीढ़ी को प्रकृति के महत्व से जोड़ा जाए. ताकि अभि भावक व समुदाय सहज रुप से इसकी जरूरत को समझ सकें. विशेषज्ञों ने कहा कि निगम क्षेत्र में पौधारोपण करते समय ऐसी प्रजाति को प्राथमिकता दी जाए जो स्थानीय पारिस्थितिकी के अनुकूल हों. सशक्त स्थायी समिति सदस्य कैलास सहनी, अरुण कुमार, बद्री प्रसाद राय, धर्मवीर प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण पर ठोस कदम उठाया जाए. विशेषकर पोखर, नहर और जलाशयों के किनारे जैव विविधता पट्टियां विकसित करने पर जोर दिया.

पर्यावरण संकट में उलझ रहा शहरी जीवन

तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण के कारण नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता गंभीर संकट से गुजर रहा है. शहरीकरण, बढ़ता कचरा, जल स्रोतों का दूषित होना, हरियाली की कमी और स्थानीय प्रजाति का तेजी से विलुप्त होना प्रमुख कारणों में शामिल हैं. विशेष रूप से शहर के तालाबों, पोखरों और खाली जमीनों पर तेजी से आबादी के विस्तार से कई प्राकृतिक आवास खत्म हो चुके हैं. राज्यस्तरीय रिपोर्ट के अनुसार निगम क्षेत्र में 70 फीसदी आबादी शहरी केंद्रों में केंद्रित है. निगम क्षेत्र में कुल 27 सार्वजनिक पोखर, 11 छोटे हरित क्षेत्र और लगभग 42 किलोमीटर नाले व जल धाराएं हैं. इनमें से अधिकांश क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में है. इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र में तितलियों की 12 स्थानीय प्रजाति और पक्षियों की 9 प्रजाति लगभग विलुप्त हो चुकी हैं. आम, पीपल, नीम, साखू जैसे देशज पेड़ अब 30 प्रतिशत तक कम हो गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel