मधुबनी. जनसुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्रशेखर झा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल से इस्तीफा देने की मांग की है. गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज (शिव माइनॉरिटी कॉलेज) के संस्थापक मोलेश्वर सिंह, सरदार मोनेश्वर सिंह के पुत्र करतार सिंह (आजीवन ट्रस्टी) और गुरुदयाल सिंह ट्रस्टी बनाए गए थे. पर उन्हें धोखे से हटा दिया गया. दिलीप जायसवाल ट्रस्ट एक्ट, रजिस्ट्रेशन एक्ट का उल्लंघन कर एमजीएम कॉलेज के डायरेक्टर बने हैं. ट्रस्ट में दो तिहाई (2/3) हिस्सा सिख समुदाय का होना चाहिए, लेकिन इसकी पूरी तरह से अनदेखी की गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले 25 वर्षों में से अल्पसंख्यक सिख कॉलेज पर कब्जा कर रखा है, जहां एक समय में वो क्लर्क हुआ करते थे. करतार सिंह के जरिए उन्होंने पहले परिवार के दूसरे ट्रस्टी गुरुदयाल सिंह को ट्रस्ट से बाहर करवाया और फिर खुद करतार सिंह पर दबाव बनाकर उन्हें किशनगंज छोड़ने पर मजबूर कर दिया. दिलीप जायसवाल पर कॉलेज से जुड़े विभिन्न मामलों में गड़बडी का आरोप है. पर जब व्यक्तिगत लाभ की बात आती है तो भाजपा, जदयू, राजद सभी हाथ मिला लेते हैं, जो इस मामले से स्पष्ट है. जन सुराज की मांग है कि कॉलेज के असली मालिक सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को उनका हक मिले.उन्होंने राजेश शाह की हत्या की दोबारा जांच करने की मांग की है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुमताज आलम, जिला मीडिया प्रभारी सुजन कांत ठकुर, जिला संगठन अध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना, अनुमंडल उपाध्यक्ष चंद्रकांत ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है