घोघरडीहा . प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को दो शिफ्ट में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज ने की. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ लेवल पदाधिकारी (बीएलओ) उपस्थित थे. बैठक में बीडीओ ने कहा कि हर बीएलओ को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता के घर जाकर प्रिंटेड एम्यूरेशन फॉर्म वितरित करने होंगे. इसके बाद उन फॉर्मों को मतदाता से आवश्यक दस्तावेज के साथ सत्यापित कर पुनः एकत्रित किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि संकलित एवं सत्यापित एम्यूरेशन फॉर्म को निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. ताकि मतदाता सूची का डेटा समय पर और पारदर्शी ढंग से अपडेट हो सके. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना अनिवार्य है. किसी भी प्रकार की लापरवाही या टालमटोल करने वाले बीएलओ के विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभियान का उद्देश्य नए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना, गलतियों का सुधार कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाना, पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेज संलग्न करवाना शामिल है. बीडीओ ने बीएलओ को निर्देशित किया कि नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करें. ताकि कार्य की समीक्षा की जा सके. यह विशेष पुनरीक्षण अभियान आगामी चुनावों की तैयारी की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है