22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में हुई.

बेनीपट्टी. बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राजस्व, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी, पशुपालन, आपूर्ति, सहकारिता, सांख्यिकी, स्वच्छता, जीविका व नगर पंचायत समेत अन्य अंतर्विभागीय योजनाओं के सफल कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड स्तर पर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बैठक का उद्देश्य समीक्षा तक ही सीमित नही है बल्कि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान करेंगे. जिससे योजना का लाभ आम जनता को मिल सके. उन्होंने बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह समन्वय समिति की बैठक आहूत करने का निर्देश देते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि इस बैठक में जो भी समस्या सामने आयी है उसका इसी सप्ताह समाधान करना सुनिश्चित करें. महादलित टोले में लगाये गये कैंप में आने वाली समस्याओं के समाधान की जानकारी ली. बीडीओ को निर्देशित किया कि कैंप में आये सभी मामले सबंधित अधिकारियों को अविलंब हस्तगत कराएं. ताकि उसका समाधान किया जा सके. बैठक में भाग नही लेने के कारण आइसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा नही की जा सकी. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित, सांख्यिकी पदाधिकारी देवनारायण महतो, बीपीआरओ मधुकर कुमार, मनरेगा पीओ संजीव रंजन मिश्र, राजस्व अधिकारी गणेश साह, बीइओ अकरम नजफी, एमओ रोहित रंजन झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ. पीएन झा, बीसीओ सुरेश राम, पशुपालन पदाधिकारी ललन कुमार, नगर पंचायत व स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel