22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सरपंच पंच संघ का अनुमंडल स्तरीय सांगठनिक बैठक

. प्रखंड के लालगंज पैटघाट चौक स्थित यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय सभागार में सरपंच पंच संघ की अनुमंडल स्तरीय सांगठनिक बैठक हुई.

झंझारपुर. प्रखंड के लालगंज पैटघाट चौक स्थित यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय सभागार में सरपंच पंच संघ की अनुमंडल स्तरीय सांगठनिक बैठक हुई. लोहना दक्षिण पंचायत के सरपंच सह प्रखंड सचिव दिगंबर कामत की अध्यक्षता में हुई बैठक में झंझारपुर, मधेपुर, अंधराठाढ़ी एवं लखनौर प्रखंड के सरपंच एवं पंच शामिल हुए. उद्घाटन प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, जिलाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार झा एवं प्रदेश महासचिव मदन कुमार मिश्रा ने किया. बैठक में प्रदेश संयोजक ने कहा कि बिहार प्रदेश सरपंच पंच संघ के 11 सूत्री मांग पत्र सरकार को सौंपा था. जिसमें सात मांगें सरकार से माना गया है. अन्य मांग के लिए संघ संघर्ष करते रहेंगे. कहा कि जनप्रतिनिधि को अब सामान्य मृत्यु पर भी 5 लाख की अनुग्रह राशि मिलेगी. वहीं मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है. सरपंचों को शस्त्र का लाइसेंस देने पर भी सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि सरपंच पंच के अधिकार में बढ़ोतरी के लिए भी लगातार संघ सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही है. जिलाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार झा ने कहा कि ग्राम कचहरी पोर्टल संचालन एवं अन्य विषय पर बैठक में चर्चा हुई है. बैठक में सुबोध झा, विद्यानंद सिंह, ललिया देवी, राम प्रसाद पासवान, सोनी मंडल, प्रमिला देवी, एकवाली मिश्रा, हरिशंकर चौधरी, श्रवण कुमार राय, मिथिला देवी, रमन कुमार झा सहित चारों प्रखंड के पंच व सरपंच बैठक में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel