कलुआही. मुख्य पश्चिमी कोशी नहर में डूबे एक किशोर का शव रविवार की सुबह बरामद हो गया. मृतक की पहचान कालिकापुर गांव के श्याम यादव के पुत्र आनंद कुमार यादव ( 13 ) के रूप में हुई. एसडीआरएफ टीम के साथ करीब आधा दर्जन ग्रामीण शव को खोजने में रविवार की सुबह से कोशिश कर रहे थे. ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर में बरदेपुर, कालिकापुर के बीच पश्चिमी कोशी नहर में स्नान करने बच्चों के साथ आनंद भी गया था. जहां पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिर गया. अन्य तीन बच्चे किसी तरह बचने में कामयाब रहे. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम झंझारपुर से पहुंच कर शनिवार की शाम छह बजे के बाद से शव को खोजने की कोशिश की. शव खोजने में कामयाब नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी मुकेश कुमार सिंह, एएसआइ संतोष सिंह, हल्का कर्मचारी पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर करीब छह घंटे तक कैंप करते रहे. सीओ ने स्थानीय गोताखोर एवं आपदा प्रहरी से मृत किशोर को खोजबीन करने का प्रयास किया. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम को झंझारपुर से मंगाया गया. धर्मेुद्र कुमार, अरुण सिंह, रामबाबू यादव, महेश्वर राम, महेद्र यादव, हरेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग नहर के किनारे बालक की खोज में लगे रहे. घटना से गांव में मातम छा गया. कलुआही पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है