बाबूबरही. थाना क्षेत्र के जमुनिया टोल स्थित विजय चौक के निकट से गुरुवार दोपहर एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध पांच – सात दिन से गांव स्थित विजय चौक से कुछ दूरी पर झाड़ी में रहता था. वृद्ध जमीन पर घसीटकर दिन भर इधर-उधर भटकता था. लोगों ने बताया कि वृद्ध बोलने में असमर्थ था. स्थानीय लोगों से इशारों से बात करता था. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह मृत पाए जाने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है