25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : गायब युवक का शव मधुबनी- सीतामढ़ी सीमा के पास से बरामद

बररी पंचायत के सिरवाड़ा गांव में पुरानी बागमती नदी के पास से संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव बरामद हुआ.

बेनीपट्टी. बररी पंचायत के सिरवाड़ा गांव में पुरानी बागमती नदी के पास से संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना के गोरिहारी निवासी विजय मंडल के पुत्र रवि शंकर मंडल (30) के रूप में की हुई. बताया जा रहा है कि लाश सीतामढ़ी व मधुबनी जिले की सीमा पर बरामद हुई. जहां मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे के आस-पास स्थानीय लोगों को पास से होकर गुजर रही मुख्य सड़क से आवाजाही करने के क्रम में किसी की नजर सड़क किनारे पड़ी. लोगों ने मुख्य सड़क से नीचे जाकर देखा तो बाइक के समीप शव पड़ा था. शव देखते ही लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सीतामढ़ी जिले के चोरौत और मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी. पहले चोरौत थाना पुलिस स्थल पर पहुंची, लेकिन शव बरामदगी स्थल बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिलते ही चोरौत थाना पुलिस वापस लौट गयी. इसके कुछ देर बाद बेनीपट्टी थाना के अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की के नेतृत्व में पुलिस शव बरामदगी स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर जांच की. मृतक रवि शंकर मंडल शर्ट और पैंट पहने हुए था. उसके गले पर निशान था और सिर से पीठ तक खून लगा हुआ था. पुलिस ने मृतक रवि शंकर मंडल के जेब की तलाशी ली. जेब से मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद शव की पहचान हुई. उसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी. बताया जा रहा है कि शव बरामदगी स्थल से मृतक रवि शंकर मंडल का घर तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर है. वह 6 जुलाई मुहर्रम के दिन की शाम उसके घर से किसी ने फोन कर बुलाया. इसके बाद रवि शंकर मंडल एक दोस्त का बाइक लेकर घर से निकल गया. काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसका फोन लगाया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. संदेहास्पद अवस्था में शव बरामदगी की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह शव बरामदगी स्थल पर पहुंच जांच पडताल में जुट गये. बताया जा रहा है कि मृतक रवि शंकर मंडल दो भाई और दो बहन समेत चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था. दूसरी ओर घटना के बाद से मृतक रवि शंकर मंडल के यहां मातम पसरा हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजा जा रहा है. मृतक रवि शंकर मंडल के बॉडी से ब्लड निकल रहा था. एफएसएल टीम को बुलाकर सेंपल संग्रह कराया गया है. साथ ही तकनीकी अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है. इसके अलावे प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel