28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : हत्याकांड मामले में युवक का साला गिरफ्तार

युवक की शव बरामदगी मामले में पुलिस ने मृतक के साला को गिरफ्तार किया है.

Madhubani : बेनीपट्टी . थाना क्षेत्र के विशनपुर धोबीघाट के पास से बीते रविवार को संदेहास्पद अवस्था में युवक की शव बरामदगी मामले में पुलिस ने मृतक के साला को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपित की पहचान सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना के बलसा गांव निवासी नवीन यादव के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक साहरघाट थाना के त्रिमुहान गांव निवासी अनोध यादव उर्फ नोधु यादव को घर से बुलाकर ले जाने वाले बेनीपट्टी थाना के अग्रोपट्टी गांव निवासी उसके ममेरे साले उदय यादव उर्फ बौआजी यादव सहित अन्य हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बतातें चलें कि मृतक अनोध यादव का शव बीते रविवार की सुबह बेनीपट्टी थाना के विशनपुर गांव स्थित धोबी घाट पुल के पास से संदेहास्पद अवस्था मे बरामद हुई थी. मृतक अनोध यादव की पत्नी रानी देवी ने शव बरामद होने के बाद विगत रविवार को पुलिस को दिये फर्द बयान में अपने सगे भाई नवीन यादव व ममेरा भाई उदय यादव उर्फ बौआजी सहित अन्य रिश्तेदारों पर उनके पति को घर से बुलाकर ले जाने और बीते शनिवार की रात में हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि पुलिस इस हत्याकांड के फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel