मधेपुर . प्रखंड क्षेत्र की प्रसाद पंचायत के वार्ड 8 कुशौल टोला में बीती रात एक मवेशी घर में आग लगने से घर जल कर राख हो गया. अगलगी की घटना में टुनटुन राय के मवेशी घर में बंधा एक भैंस का बच्चा झुलस कर मर गई. वही एक भैंस बुरी तरह झुलस गई. ग्रामीणों ने चापाकल से आग पर काबू पाया. आग केसे लगी पता नहीं चल सका है. इस घटना में मवेशी घर में रखा कुछ अन्य सामान भी जल गई है. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका. अंचल अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि मवेशी चिकित्सक को भैंस का इलाज करने भेजा गया है. जबकि राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को नियमानुकूल सरकारी राहत उपलब्ध करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है