मधुबनी. मधुबनी से पटना जाने वाली प्राइवेट बस शुक्रवार को करीब बारह बजे रात में अनियंत्रित होकर पुलिस लाइन के पास बिजली पोल में ठोकर मार दी. घटना में बिजली पोल टूटने के कारण हवाई अड्डा फीडर में लगभग एक हजार उपभोक्ताओं की छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण निधि चौक पुलिस लाइन के नजदीक 11 हजार लाइन का पोल टूट गया. इसके बाद मिस्त्री के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पोल टूटने के कारण दो इंश्यूलेटर भी खराब हो गया. इस कारण हवाई अड्डा फीडर के 14 डीटीआर प्रभावित हो गया. इस कारण कोतवाली चौक, बुद्धनगर कॉलोनी, प्रगतिनगर कॉलोनी, जलधारी चौक सहित और कई जगह बारह बजे रात से सुबह छह बजे तक बिजली ठप हो गयी. कनीय अभियंता ने कहा कि बस का पता चल गया है. बिजली पोल सहित अन्य सामान के मूल्य का निर्धारण कर बस के चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ठोकर लगने के कारण 25 हजार रुपये हर्जाना जमा के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है