मधुबनी. मुहर्रम पर्व को लेकर नगर थाना परिसर में गुरूवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीओ चंदन कुमार झा और एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि ने संयुक्त रूप से की. बैठक में एसडीओ ने मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी. सभी से शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या कानून विरोधी गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. साथ ही डीजे बजाने, जुलूस में हथियार लेकर चलने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी . एसडीओ ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के लिए निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करने और समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं एसडीपीओ मुख्यालय ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मुहर्रम पर निकली जूलूस पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. साथ ही चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल कि तैनाती की जायेगी. बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने में सहयोग करें किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत पुलिस को दें. इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने साफ-सफाई, पेयजल और विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की मांग की.बैठक में नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार, मेयर अरूण राय, सहित विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है