मधुबनी. क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय व मुख्य शाखा स्टेट बैंक की ओार से बैंक परिसर में रक्त दान शिविर लगाया गया. सदर अस्पताल के सहयोग से लगे शिविर में कर्मियों के साथ उनके परिजन व अन्य लोगों ने रक्तदान किया. क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के नीरज कुमार ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को समय – समय पर रक्तदान करना चाहिए. स्टेट बैंक बैंकिंग सेवा के साथ ही समय समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को भी करता है. शिविर में मुकेश कुमार, अनिल भास्कर, संजय कुमार सहित कई लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है