मधुबनी. सदर अस्पताल को बिचौलियों से मुक्त करने की कवायद तेज है, ताकि बिचौलियों के चक्कर में फंसने बाले मरीजों को आर्थिक व मानसिक दोहन के शिकार होने से बचाया जा सके. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने अस्पताल प्रबंधन को सदर अस्पताल परिसर सहित अस्पताल के इर्द-गिर्द बिचौलिये को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सीसीटीवी लगा है. ऐसे में संदेहास्पद व्यक्ति की पहचान की जा रही है. सीएस ने अस्पताल में प्रतिदिन व बार बार आने वाले लोगों की शिनाख्त करने का निर्देश प्रबंधन को दिया है. इसके साथ ही शिनाख्त किया गया व्यक्ति, बिचौलिए का काम करता हो तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. सीएस के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुरुवार को ओपीडी सहित मॉडल अस्पताल में सघन जांच अभियान चलाया गया. सीएस ने अस्पताल प्रबंधक को पहली बार बिचौलियों को सख्त हिदायत देते हुए अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. जबकि दुबारा चिन्हित होने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके आलोक में अस्पताल प्रबंधक द्वारा सफाई कर्मियों को भी दीदी की रसोई की जगह अपने-अपने सफाई स्थल पर रहने का निर्देश दिया. प्रबंधक ने सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि एक भी सफाई कर्मी दीदी की रसोई के आसपास नहीं बैठे. सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को भी चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने मरीजों से भी अपील किया कि बिचौलियों के चंगुल में नहीं फंसे. कोई भी बिचौलिया यदि किसी मरीज को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधक व अस्पताल अधीक्षक के फोन नंबर पर दें.लगाया गया फ्लैक्स
सीएस के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार, ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष एवं एसएनसीयू में बिचौलियों से सावधान रहने के लिए फ्लैक्स लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि इलाज के बहाने किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अगर आपको अस्पताल से बाहर इलाज, जांच या अन्य कार्यों के लिए बहला फुसलाकर ले जा रहा हो, तो वह व्यक्ति बिचौलिया व दलाल हो सकता है. ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें. इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधक के मोबाइल नंबर 99 399 97622 एवं अधीक्षक के मोबाइल नंबर 94 7000 34 40 पर दे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है