26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : शांति व सद्भाव से मनाएं मोहर्रम का त्योहार: डीएम

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई.

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

फोटो: 101

परिचय: जिला स्तरीय शांति सामिति की बैठक में मौजूद डीएम आंनद शर्मा व अन्य

मधुबनी .

जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में जिले में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्र एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित सोमवार को हुई. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मोहर्रम एवं श्रावण सोमवारी मेले के आलोक में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन द्वारा विधिव्यवस्था संधारण को लेकर एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. सूचनातंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी. किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तेज-तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है. डीएम ने शांति व सौहार्द्र के साथ पर्व को मनाने का अपील जिलावासियों से किया. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी क्षेत्रों के सभी वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों से उनके क्षेत्र विशेष की गतिविधियो की जानकारी एवं उनका महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना है. उन्होंने पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों से उनका महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में लिया. डीएम के अनुरोध पर संपूर्ण जिले से आए शांति समिति के सदस्यों ने बारी – बारी से अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए. इसमें पर्व त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने, त्योहार के दौरान लगातार गश्ती बढ़ाने और कार्यक्रम स्थल पर सुलभ आवागमन की व्यवस्था करने आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए. साथ ही उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराया गया. डीएम ने सभी से प्राप्त सुझाव व उनसे मिले महत्वपूर्ण फीड बैक के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को आश्वश्त किया कि प्राप्त सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिला साइबर सेल एवं जिला सूचना एव जनसपंर्क की सोशल मीडिया टीम पूरी तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए है. आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना सीधे जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नंबर पर व्हाट्सअप करने को कहा. उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील किया कि भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी दें. बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, सदर अनुमंडल एसडीओ चंदन कुमार झा, डीएसपी मुख्यालय रश्मि, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर, बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर, सभी अनुमंडल के एसडीपीओ सहित शांति समिति के सदस्यों में जयनगर से राजकुमार, पवन कुमार यादव, प्रो. जावेद, हरलाखी से राजकुमार,बिनोद कुमार झा, मुख्यालय से शाहजहां अंसारी, अरेर से मोहम्मद सफीक सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel