बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के निजाम चौक एवं बिस्फी थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे. इंस्पेक्टर ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपना सुझाव दें. कहा कि पर्व के बहाने समाज में अशांति फैलाने वाले लोग समाज को तोड़ने का काम करते हैं. ऐसे लोगों से सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी के धर्म को ठेस न पहुंचे इसका ध्यान रखना जरूरी है. बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकाल सकते हैं. धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी नहीं होगी. डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध होगा. जुलूस में कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं जाएंगे. ताजिया मिलन अखाड़े पर होगा. मौके पर विजय कुमार, प्रेम कुमार, विक्रम कुमार, मो. कलाम कुरेशी, सरपंच कमरे आलम, शकील, सरवन सहनी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है