मधुबनी.
जिले के रहिका अंचल कार्यालय में बुधवार को निगरानी की टीम ने छापेमारी कर सीओ अभय कुमार और नाजिर आदित्य कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार भारत माला प्रोजेक्ट तहत बनने वाली सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण पर लगी रोक संबंधी रिपोर्ट के बारे में भूमि स्वामी से एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. भूमि स्वामी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में कीनिगरानी के डीएसपी राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्य टीम ने बुधवार को सीओ अभय कुमार को 17 हजार घूस लेते पकड़ लिया. नाजिर आदित्य कुमार को आरके कॉलेज के भगवती स्थान के पास से 13 हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया. टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मौके से रिश्वत की राशि को भी जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गई. कई कर्मी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए. निगरानी विभाग के डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. निगरानी टीम में पुनि मुरारी प्रसाद, ऋषि कुमार, पुअनि रविशंकर, पुअनि रितेश कुमार सहित अन्य थे.रिपोर्ट भेजने के लिए की थी रुपये की मांग
जानकारी के अनुसार, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली सड़क के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन पर सरकार ने रोक लगायी है. जिन भूस्वामी को आवश्यकता अनुसार निबंधन विभाग प्रखंड की रिपोर्ट पर जमीन निबंधन करता है. उसी के तहत सौराठ के भूस्वामी राहुल कुमार को अपनी जमीन आवश्यक कार्य से बिक्री करनी थी. इसलिए जिला निबंधन कार्यालय में आवेदन दिया था. निबंधन विभाग रहिका प्रखंड में जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश जारी किया था. जमीन संबंधी कर्मचारी ने रिपोर्ट जमा कर दी थी. रिपोर्ट को जिला निबंधन कार्यालय भेजना था. रिपोर्ट पर भूस्वामी राहुल कुमार को जमीन बिक्री पर आदेश होना था. लेकिन इसी रिपोर्ट को जिला में भेजने के लिए सीओ एक लाख और नाजिर 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इसकी शिकायत भूस्वामी राहुल कुमार ने निगरानी विभाग में की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है