झंझारपुर. मनरेगा कार्यालय पर एक बार फिर ताला जड़ दिया गया. मंगलवार को प्रमुख नीतू देवी, उनके पति सरोज सिंह, उप प्रमुख पति किसुन राउत, पंचायत समिति सदस्य श्याम देव प्रसाद, बनबाली मंडल सहित कई लोगों ने मनरेगा कार्यालय पर पंहुचे. वहां काम कर रहे कर्मियों को बाहर निकाल दिया. उसके बाद कार्यालय के गेट में ताला जड़ दिया. प्रमुख ने बताया कि मनरेगा के पीओ द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन व उसमें होने वाली खर्च के भुगतान करने में मनमानी कर रहे हैं. 10 से 12 ऐसी योजनाएं हैं जिसकी भुगतान नहीं किया जा रहा है. पीओ न तो कार्यालय आते न ही फोन उठाते हैं. इसलिए जब यहां काम ही नहीं होगा तो फिर कार्यालय को खोलकर रखने की जरूरत ही क्या है. तालाबंदी को लेकर पीओ अजीत कुमार झा से सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की गई उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. फिर जब एसडीओ कुमार गौरव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं हैं. पता करते हैं. बता दें इसके पहले भी कार्यालय में तालाबंदी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है