21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मुख्यमंत्री पेंशनधारकों के खाते में बढ़ी राशि डीबीटी से आज करेंगे स्थानांतरण

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छह प्रकार की दी जा रही पेंशन की राशि जून महीने से 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 प्रति माह किया गया है.

मधुबनी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छह प्रकार की दी जा रही पेंशन की राशि जून महीने से 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 प्रति माह किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता व संबल प्रदान करना है, ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो सके. उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले. 11 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी छह प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरित करेंगे. अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगर निगम, नगर निकाय, नगर परिषद तथा सभी राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी बीडीओ, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारियों, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग आदि के जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. जिले में कुल 6000 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां लाभार्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुन कर लाभान्वित होंगे. मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान सौरठ, सभी प्रखंड कार्यालय के सभागार, सभी 386 ग्राम पंचायत, 1116 राजस्व ग्राम के माध्यमिक विद्यालय, सभी 4500 आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्यमंत्री का लाइब कार्यक्रम प्रसारित होगा. प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर न्यूनतम 100 पेंशनधारी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सभी बुनियाद केंद्रों में संपन्न किया जायेगा. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र को दी गयी है. जिले के संपूर्ण कार्यक्रमों के संपादन के लिए अपर समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि इसकी पूरी निगरानी एवं मॉनिटरिंग के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पर्यवेक्षण भी करवाया जाएगा. यह जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel