बिस्फी . गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालय में स्वागत सप्ताह मनाया जा रहा है.स्कूलों में बच्चों का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी हो रहा है. स्वागत सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को गृह कार्य एक्सप्रेस गतिविधियों का आयोजन किया गया .गर्मी छुट्टी में दिए गए होमवर्क की स्थिति का अवलोकन की गई. स्वागत सप्ताह से स्कूल के साथ बच्चों का जुड़ाव बढा है. स्कूल में लाउडस्पीकर पर टन टन टन घंटी बजे सुनो स्कूल तुमको पुकारे. सुन बच्चे अपने स्कूल के लिए समय से निकल रहे हैं. स्वागत सप्ताह के तहत गणित एक्सप्रेस मे बच्चे उत्साह के साथ भाग लिया. उत्साह का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि गणित से डरने वाले बच्चे को भी हौसले बुलंद देखे गए. विद्यालय प्रधान बच्चों को चेतना सत्र में प्रेरणादायक कहानी, महान व्यक्तियों की जीवनी साझा कर रहे हैं. विद्यालय प्रधान राजेश झा, विकास ठाकुर, हेमंत कुमार मिश्र, अशोक साफी, विनोद झा, पवन कुमार ने बताया कि गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल में स्वागत सप्ताह मनाया जा रहा है. गुरुवार को पहली घंटी में हिंदी के किसी एक अध्याय का विद्यार्थियों से रीडिंग कराया गया. इस आयोजन का नाम रीडिंग एक्सप्रेस दिया गया. वहीं शुक्रवार को बच्चों को बैच देकर सम्मानित किया जाएगा. जिनका नाम स्वागत सप्ताह के दौरान श्याम पट्ट पर लिखा जाएगा. इस आयोजन का नाम स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है