जयनगर .प्रखंड क्षेत्र के डोड़वार पंचायत के अन्तर्गत भैरवनगर ग्राम वार्ड नंबर 12 में एक दर्दनाक घटना सामने आयी. शंकर यादव के दो वर्षीय पुत्र सिद्धांत कुमार को जहरीले सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने तुरंत उसे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल जयनगर ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया, हालांकि अनुमंडल अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है. घर में चीख-पुकार मची हुई है. बच्चे की मां गीता कुमारी को रो- रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है