Madhubani : फुलपरास . प्रधानमंत्री कार्यक्रम के पूर्व स्वच्छता ही सेवा के तहत विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के लिए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी व कर्मियों ने साफ सफाई की. इस अभियान के तहत नगर पंचायत के विभिन्न सड़क, नाला व अन्य स्थानों की साफ सफाई की गई. साथ ही चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. सफाई अभियान में मुख्य पार्षद धर्मेद्र कुमार साह, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार, बबन साह, गगनदेव कुमार, हरे राम साह, कामेश्वर साह, कार्यपालक अधिकारी मो.जफर इकबाल, पप्पू कुमार यादव, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी नौशाद, सुपरवाइजर कन्हैया कुमार सहित अन्य कर्मियों ने विशेष रूप से साफ सफाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है