मधुबनी.
बीते तीन चार दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को बीते सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद गर्मी से आंशिक रूप से राहत मिली. जिले में मंगलवार को भी आसमान में उमड़-घुमड़ कर बादल छाए रहे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आसमान में छाए बादल ने गर्मी से राहत के साथ ही वातावरण में ताजगी भर दी. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को हुई बारिश के कारण हवा में नमी बढ़ गयी. इससे दिन चढ़ने के साथ उमस भी रहा. बारिश का मौसम आमतौर पर लोगों को पसंद आता है. खासकर गर्मी के बाद. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार किसी स्थान के वायुमंडल की भविष्य में स्थित तापमान, आर्द्रता, हवा की गति एवं दिशा और वर्षा के पैटर्न जैसे कारकों पर निर्भर करता है. सोमवार को हुई बारिश के कारण सुहावने मौसम का संकेत दे रहा हैं. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 25-29 जून तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद 28-29 जून को कई स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33-35 एवं न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.मानसून आने से जाने, कितनी होगी बरसात
इस वर्ष मानसून केरल में 24 मई को ही दस्तक दे दी थी. जो राज्य में मानसून की वर्षा के तय समय से 8 दिन पूर्व पहुंचा था. जिला में भी मानसून 17 जून को झमाझम बारिश के साथ दस्तक दी. मेदिनी ज्योतिष में सूर्य के मिथुन राशि में आर्द्रा नक्षत्र में पहुंचने के समय बनने वाली कुंडली से मानसून सीजन जून से सितंबर के बीच होने वाली वर्षा का पूर्वानुमान किया जाता है. सूर्य प्रतिवर्ष आर्द्रा नक्षत्र में 21 जून के आस-पास पहुंचता है. इस वर्ष सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में 22 जून को भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर पहुंच रहा है. जलीय ग्रहों गुरु और बुध का लग्न में होना भी कुछ अच्छा संकेत है. ऐसे में आर्द्रा प्रवेश मानसून की कुंडली की ग्रह स्थिति 95 प्रतिशत सामान्य से कुछ कम बारिश होने का संकेत है. हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान इस वर्ष सामान्य से अधिक यानि 106 प्रतिशत वर्षा होने का अनुमान है. मेदिनी ज्योतिष के नियमों के अनुसार वर्षा इस साल जून से सितंबर में 90 से 95 प्रतिशत के बीच हो सकती है, जो कि सामान्य से कम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है