झंझारपुर. झंझारपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रखंड के सभी पंचायत के पीडीएस विक्रेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने पीडीएस विक्रेताओं को अपने-अपने इलाके में बीएलओ के द्वारा बांटे गए फॉर्म को एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी. प्रत्येक दिन कम से कम 40 फॉर्म कलेक्शन कर बीएलओ को सौंपना है. इसके अलावे जो लोग फॉर्म नहीं भर पाएंगे वैसे मतदाताओं का फॉर्म भरने में पीडीएस विक्रेताओं मदद करेंगे. वहीं छात्रा के बीएलओ और पीडीएस विक्रेता को सीधे संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा कि इसमें इस कार्य में कोताही बढ़ते जाने वाले पीडीएस विक्रेता नापे जाएंगे. पुनरीक्षण फॉर्म कलेक्शन कर बीएलओ को सौंपने का निर्देश दिया. फार्म भरे जाने में अब फिलहाल कोई कागजात नहीं लेना है. इसके अलावे फोटो भी उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ फॉर्म भर के अपने अपने बीएलओ के पास जमा करना है. जिसे समय पर अपलोड किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है