मधुबनी. महिलाओं की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जिला अथिति गृह में आयोजित हुई किया गया. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने महिला आपके द्वार कार्यक्रम के बाद प्रेस को संबोधित करते कहा कि मधुबनी जिला में महिला उत्पीड़न से संबंधित दर्ज वादों की सुनवाई के लिए मधुबनी परिसदन परिसर में महिला आयोग आपके द्वार कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं विधिक संरक्षण के बारे में जागरूक करना तथा उनकी शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल समाधान सुनिश्चित करना था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है, ताकि महिलाओं को उनके घर के पास ही न्याय मिल सके और वे बिना किसी डर या झिझक के अपनी समस्याओं को सामने रख सके. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग द्वारा प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है. आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है. जिला में महिला आयोग आपके द्वार के द्वारा 400 मामलों में से 245 मामलों का निष्पादन किया है. लगभग 100 मामलों का निपटारा पुलिस के माध्यम से हुआ है. शेष बचे मामलों की सुनवाई महिला आयोग पटना में होगा. इस मौके पर डीडीसी सुमन प्रसाद साह, विनीत चौधरी, जीपीएम हेमंत कुमार मंडल महिला हेल्पलाइन की रीना चौधरी, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार मिश्रा, जदयू जिला अध्यक्ष संजीव कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है