मधुबनी. भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता व जिला महामंत्री रंजीत यादव के संचालन एवं जिला प्रभारी पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान, विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में पार्टी के जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी व संयोजक शामिल हुए. वहीं, विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर में कहा कि अभी मतदाता परीक्षण एवं सशक्तीकरण अभियान चल रहा है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे रहें. जिला प्रभारी अर्जुन सहनी व जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी से मिले कार्य को ईमानदारी से पूरा करें. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र यादव, जिला महामंत्री सुबोध चौधरी, सरोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राधा देवी, प्रमिला पूर्वे, सतीश ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, शिव शंकर पांडेय, प्रमोद सिंह, राजीव झा, कन्हैया गुप्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है